बिहार के गया में स्थित विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Temple) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी (Israil Mansuri) के प्रवेश को लेकर विवाद हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को विष्णुपद मंदिर में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंत्री इसराइल मंसूरी भी उनके साथ मौजूद रहे। मुस्लिम मंत्री के मंदिर में प्रवेश पर कमेटी ने आपत्ति जताई है। मंदिर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश की मनाही है।