Get App

Bihar Crisis: 'बिहार में अभी खेल होना बाकी है' राजनीतिक संकट के बीच RJD नेताओं से बोले डिप्टी CM तेजस्वी यादव

Bihar Political Crisis: खबर ये भी है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार में सत्ता परिवर्तन का फैसला भी कर लिया है और भारतीय जनता पार्टी के साथ उनकी डील डन हो चुकी है। सूत्रों की मानें नीतीश आज ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे देंगे।

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 27, 2024 पर 4:55 PM
Bihar Crisis: 'बिहार में अभी खेल होना बाकी है' राजनीतिक संकट के बीच RJD नेताओं से बोले डिप्टी CM तेजस्वी यादव
Bihar Crisis: 'बिहार में अभी खेल होना बाकी है' राजनीतिक संकट के बीच RJD नेताओं से बोले डिप्टी CM तेजस्वी यादव

Bihar Political Crisis: बिहार में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि 'बिहार में अभी खेल होना बाकी है।' उन्होंने ये बात उन्होंने RJD की बैठक के दौरान पार्टी नेताओं से कही। हालांकि, खबर ये भी है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार में सत्ता परिवर्तन का फैसला भी कर लिया है और भारतीय जनता पार्टी के साथ उनकी डील डन हो चुकी है। सूत्रों की मानें नीतीश आज ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे देंगे।

न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया, "बिहार के पटना में RJD की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री और पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि सीएम नीतीश कुमार आदरणीय थे और हैं। कई चीजें उनके नियंत्रण में नहीं हैं।

तेजस्वी ने आगे कहा, "महागठबंधन में RJD के सहयोगी दलों ने हमेशा मुख्यमंत्री का सम्मान किया। मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, '2005 से पहले बिहार में क्या था?' मैंने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी... अब, ज्यादा लोग हमारे साथ हैं। जो काम दो दशकों में नहीं हुआ, वह हमने कम समय में कर दिखाया, चाहे वो नौकरी हो, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि हो।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें