Bihar Political Crisis: बिहार में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि 'बिहार में अभी खेल होना बाकी है।' उन्होंने ये बात उन्होंने RJD की बैठक के दौरान पार्टी नेताओं से कही। हालांकि, खबर ये भी है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार में सत्ता परिवर्तन का फैसला भी कर लिया है और भारतीय जनता पार्टी के साथ उनकी डील डन हो चुकी है। सूत्रों की मानें नीतीश आज ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे देंगे।