Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके करीबी सहयोगियों के बीच पटना में पूर्व के आधिकारिक आवास पर बैठक चल रही है। ये बैठक बिहार के उपमुख्यमंत्री ने बुलाई थी। JDU के BJP नीत NDA में फिर से शामिल होने की अटकलों के तेज होने के बाद बिहार में राजनीतिक सस्पेंस बढ़ गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लोग आते-जाते रहते हैं, लेकिन फिलहाल उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि बिहार में मौजूदा हालात कैसे होंगे।