भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को चुनावी राज्य हरियाणा और झारखंड और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी के रूप में 24 सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा की। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान इकाई के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को हरियाणा का प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर को सह-प्रभारी नियुक्त किया है। लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में बीजेपी के प्रदर्शन ने पार्टी में चिंता पैदा कर दी है।