Lok Sabha Speaker: भाजपा नई लोकसभा में स्पीकर का पद को अपने पास रखने की योजना बना रही है। यह जानकारी न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से दी है। सूत्रों ने कहा कि बीजेपी द्वारा यह पोस्ट JD(U) या TDP जैसे एनडीए सहयोगियों को देने की संभावना नहीं है। सूत्रों ने आगे बताया कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों को डिप्टी स्पीकर का पद ऑफर कर सकती है। इससे पहले, रिपोर्टों में संकेत दिया गया था कि चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी निचले सदन में स्पीकर के पद के लिए बीजेपी से बातचीत कर सकती है।