Maharashtra political crisis: अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP के नेता एवं महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने सोमवार (15 जुलाई) को मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। इससे एक दिन पहले मराठा आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार करने को लेकर भुजबल ने पवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधा था। शरद पवार से छगन भुजबल की मुलाकात के ने महाराष्ट्र में सियासी हलचल बढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि छगन भुजबल NCP प्रमुख अजित पवार का साथ छोड़ सकते हैं।