Get App

देश में किस CM की सबसे ज्यादा है सैलरी, जानिए अरविंद केजरीवाल और योगी आदित्यनाथ में कौन हैं महंगे?

Chief Ministers Salary in India: तेलंगाना के सीएम की सैलरी सबसे अधिक है, इसके बाद दिल्ली और UP के CMs की सैलारी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 18, 2021 पर 8:56 AM
देश में किस CM की सबसे ज्यादा है सैलरी, जानिए अरविंद केजरीवाल और योगी आदित्यनाथ में कौन हैं महंगे?

Chief Ministers Salary in India: देश के ज्यादातर युवाओं का राजनीति की तरफ भले ही रुझान बहुत कम हो। लेकिन राजनेताओं की सैलरी जानने में उनकी दिलचस्पी बहुत अधिक है।

आज देश के हर युवा के मन में चलता रहता है कि आखिर हमारे प्रदेश के सीएम (Chief Minister)  की सैलरी कितनी है। हमारे क्षेत्र के सांसद की सैलरी कितनी है। आखिर नेताओं को किस तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। ऐसे में युवाओं को जानना बहुत जरूरी है कि वो राजनेताओं की सैलरी और मिलने वाली सुविधाएं जरूर जानें।

वैसे भी साल 2022 में गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में चुनाव के दौरान अक्सर लोगों के मन में एक सवाल आता है कि सीएम की सैलरी कितनी होती है? आइये हम जानते हैं कि आपके प्रदेश के मुखिया यानी सीएम की सैलरी कितनी है और किस प्रदेश के सीएम की सैलरी सबसे ज्यादा है...

भारतीय संविधान के आर्टिकल 164 के मुताबिक, सीएम की नियुक्ति राज्यपाल करता है। भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। हर राज्य के CMs की सैलरी अलग-अलग होती है। हर दस साल में सीएम की सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है। सीएम की सैलरी और और भत्ते राज्य विधानमंडल के द्वारा किया जाता है।

आमतौर पर लोगों का मानना है कि राष्ट्रपति की सैलरी सबसे ज्यादा होती होगी, इसके बाद प्रधानमंत्री की सैलरी। लेकिन हम आपको बता दें कि कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां सीएम की सैलरी पीएम की सैलरी से अधिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में तेलंगाना राज्य के सीएम की सैलरी सबसे अधिक है। इसके बाद दूसरे नंबर में दिल्ली और तीसरे नंबर में उत्तर प्रदेश के सीएम की सैलरी है। वहीं त्रिपुरा के सीएम की सैलरी सभी राज्यों के मुकाबले सबसे कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें