Get App

GST काउंसिल मीटिंग में आतिशी और निर्मला सीतारमण के बीच तीखी नोकझोंक! GSTN को PMLA के तहत लाने का हुआ विरोध

पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसे ‘टैक्स आतंकवाद’ बताते हुए कहा कि इससे छोटे कारोबारी डरे हुए हैं। वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन के जरिए धन शोधन रोधक अधिनियम (PMLA), 2022 में संशोधन किया है। इसके तहत GST की टेक्नोलॉजी यूनिट संभालने वाली GSTN को उन यूनिट्स में शामिल कर लिया गया है, जिनके साथ ED सूचना साझा कर सकता है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jul 11, 2023 पर 5:54 PM
GST काउंसिल मीटिंग में आतिशी और निर्मला सीतारमण के बीच तीखी नोकझोंक! GSTN को PMLA के तहत लाने का हुआ विरोध
GST काउंसिल की बैठक में आतिशी और निर्मला सीतारमण के बीच झड़प

विपक्षी दलों (Opposition Parties) के शासन वाले अलग-अलग राज्यों ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स परिषद की 50वीं बैठक (GST Council Meeting) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के सामने केंद्र के उस फैसले पर चिंता जताई है, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) को GST नेटवर्क (GSTN) से जानकारी शेयर करने की अनुमति दी गई है। GST काउंसिल की यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी में हो रही है।

पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने इसे ‘टैक्स आतंकवाद’ बताते हुए कहा कि इससे छोटे कारोबारी डरे हुए हैं।

वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन के जरिए धन शोधन रोधक अधिनियम (PMLA), 2022 में संशोधन किया है। इसके तहत GST की टेक्नोलॉजी यूनिट संभालने वाली GSTN को उन यूनिट्स में शामिल कर लिया गया है, जिनके साथ ED सूचना साझा कर सकता है।

बैठक में AAP की दिल्ली और पंजाब सरकारों ने इन नोटिफिकेशन पर चिंता जताते हुए इसपर चर्चा की मांग की। News18 ने AAP सूत्रों के हवाले से बताया, बैठक में दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने GST बैठक में केंद्र सरकार के कदम का विरोध किया, जिसके बाद निर्मला सीतारमण से तीखी नोकझोंक हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें