Get App

'हम तैयार हैं...' लोकसभा चुनाव समय से पहले कराने के मुद्दे पर बोले CM नीतीश कुमार, INDIA गुट को बताया 'एकजुट'

जनता दल यूनाइटेड के नेता ने ये भी कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन अब भी 'बरकरार' है, जिससे आंतरिक दरार की सभी आशंकाएं दूर हो गई हैं। नीतीश ने एक साल पहले BJP से नाता तोड़ लिया था। ये नीतीश ही हैं, जिन्होंने INDIA ब्लॉक के गठन में अलग-अलग विपक्षी दलों को एक साथ लाने में बड़ी भूमिका निभाई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 2:30 PM
'हम तैयार हैं...' लोकसभा चुनाव समय से पहले कराने के मुद्दे पर बोले CM नीतीश कुमार, INDIA गुट को बताया 'एकजुट'
लोकसभा चुनाव समय से पहले कराने के मुद्दे पर बोले CM नीतीश कुमार

ये दावा करते हुए कि केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) जल्दी कराने की तैयारी कर रही है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा, 'हम लोग हर समय तैयार हैं।' जनता दल यूनाइटेड के नेता ने ये भी कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन अब भी 'बरकरार' है, जिससे आंतरिक दरार की सभी आशंकाएं दूर हो गई हैं। नीतीश ने एक साल पहले BJP से नाता तोड़ लिया था। ये नीतीश ही हैं, जिन्होंने INDIA ब्लॉक के गठन में अलग-अलग विपक्षी दलों को एक साथ लाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

बिहार के सीएम ने मीडिया से कहा, "मैं पहले भी कहता आया हूं कि केंद्र में NDA की सरकार लोक सभा चुनाव समय से पहले कराने की योजना बना रही है। हम लोग हर समय तैयार हैं... उन्होंने जल्दी करने दीजिए।"

मुख्यमंत्री ने ये जवाब, पत्रकारों के उस सवाल पर दिया, जिसमें उनसे केंद्र की तरफ से लोकसभा चुनाव समय से पहले कराने की संभावना पर उनकी राय पूछी गई थी।

कुमार ने कहा, "हम सब एकजुट और बरकरार हैं। हम जनता के लिए काम करते आए हैं और आगे लोगों के लिए काम करते रहेंगे। हमने बिहार में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं। अच्छी सड़कें बनाने से लेकर, पुलों का निर्माण, बिजली, पीने के पानी की सुविधा और कई दूसरे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रजोक्ट तक, हमने राज्य में खूब काम किया है। अब जनता फैसला लेगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें