ये दावा करते हुए कि केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) जल्दी कराने की तैयारी कर रही है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को कहा, 'हम लोग हर समय तैयार हैं।' जनता दल यूनाइटेड के नेता ने ये भी कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन अब भी 'बरकरार' है, जिससे आंतरिक दरार की सभी आशंकाएं दूर हो गई हैं। नीतीश ने एक साल पहले BJP से नाता तोड़ लिया था। ये नीतीश ही हैं, जिन्होंने INDIA ब्लॉक के गठन में अलग-अलग विपक्षी दलों को एक साथ लाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।