कांग्रेस के बैंक अकाउंट से हटाया गया फ्रीज, अब 21 फरवरी को IT ट्रिब्यूनल में होगी सुनवाई

इससे पहले कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हम लोगों ने छानबीन करी, तो हमें बताया गया कि देश के मुख्य विपक्षी पार्टी के सभी बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं। कांग्रेस के अकाउंट फ्रीज करने का मतलब है कि लोकतंत्र के सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। एक दो हफ्ते में चुनाव का घोषणा होनी है ऐसे में ये करना तानाशाही है

अपडेटेड Feb 16, 2024 पर 1:29 PM
Story continues below Advertisement

कांग्रेस (Congress) के बैंक अकाउंट (Bank Account) से अब फ्रीज (Freeze) हटाया दिया गया है। कांग्रेस को IT ट्रिब्यूनल से बड़ी राहत मिली है और अकाउंट इस्तेमाल करने की भी अनुमति दे दी गई है। IT ट्रिब्यूनल में 21 फरवरी को अंतरिम राहत के लिए सुनवाई होगी। इससे पहले पार्टी ने शुक्रवार को दावा किया कि उसके कई बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया और उससे 210 करोड़ रुपए की रिकवरी की मांग की गई है। साल 2018-19 के इनकम रिटर्न के आधार पर देश की सबसे पुरानी पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए थे। ये ऐसे समय पर हुए, जब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की घोषणा में महज कुछ ही दिन बाकी हैं।

कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने बताया कि इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने अगली सुनवाई तक कांग्रेस पार्टी के अकाउंट को डी-फ्रीज कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने अकाउंट को IT विभाग के ग्रहणाधिकार के साथ ऑपरेट कर सकती है। माननीय ITAT दिल्ली की तरफ से निर्देश और अंतरिम राहत की याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।

पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने यह भी कहा कि पार्टी के यूथ विंग इंडियन यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर भी रोक लगाई गई है। कांग्रेस ने बताया कि अब तक कुल नौ खाते फ्रीज किए गए हैं।


'देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया'

माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह जानकर आप लोगों को आश्चर्य और दुख होगा कि भारत में लोकतंत्र पर पूरी तरह से तालाबंदी कर दी गई है। हम लोगों को परसों (14 फरवरी) यह जानकारी मिली कि हम जो चेक जारी कर रहे हैं, बैंक उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं। जब हम लोगों ने आगे छानबीन की तब पता चला कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं।"

उन्होंने दावा किया कि यह कांग्रेस पार्टी के अकाउंट फ्रीज नहीं हुए हैं, बल्कि देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है। माकन ने सवाल किया, "लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने में जब सिर्फ दो हफ्ते रह गए हैं तो ऐसे समय में कांग्रेस के खाते फ्रीज करके सरकार क्या दिखाना चाहती है?’’

माकन ने कहा, "कल शाम भारतीय युवा कांग्रेस के अकाउंट भी फ्रीज कर दिए गए।" कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने कहा कि 2018-19 के आयकर रिटर्न के आधार पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी गई है।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Feb 16, 2024 1:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।