Get App

Delhi Asha Kiran: दिल्ली का आशा किरण बना मौत का घर! शेल्टर होम में 14 से ज्यादा मौत, आतिशी ने दिए जांच के आदेश

Delhi Asha Kiran Case: सरकारी अधिकारियों ने कहा, "जनवरी में तीन, फरवरी में दो, मार्च में एक, अप्रैल में तीन और मई में एक भी मौत नहीं हुई। हालांकि, जून और जुलाई में ये संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ी।" इस खबर के बाद से दिल्ली सरकार भी हरकत में आ गई है और मंत्री आतिशी ने इस पूरी मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2024 पर 2:40 PM
Delhi Asha Kiran: दिल्ली का आशा किरण बना मौत का घर! शेल्टर होम में 14 से ज्यादा मौत, आतिशी ने दिए जांच के आदेश
Delhi Asha Kiran: आशा किरण शेल्टर होम में एक महीने में 14 से ज्यादा मौत

रोहिणी में दिल्ली सरकार के "मानसिक रूप से विकलांगों के लिए घर" आशा किरण में एक महीने में 14 से ज्यादा मौतें हुई हैं। शेल्टर होम में मरने वालों में एक नाबालिग और छह महिलाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच के लिए पिछले हफ्ते एक जांच आयोग बनाया गया था और उसकी रिपोर्ट का इंतजार है। सरकारी अधिकारियों ने कहा, "जनवरी में तीन, फरवरी में दो, मार्च में एक, अप्रैल में तीन और मई में एक भी मौत नहीं हुई। हालांकि, जून और जुलाई में ये संख्या चिंताजनक रूप से बढ़ी।"

इस खबर के बाद से दिल्ली सरकार भी हरकत में आ गई है और मंत्री आतिशी ने इस पूरी मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं। Indian Express ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया मरने वाले ज्यादातर कैदियों की उम्र 20 से 30 के बीच थी, और मौत का कारण फेफड़ों में संक्रमण, TB और निमोनिया सहित अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याएं बताया गया था। रोहिणी में दिल्ली सरकार के बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में दो शवों का पोस्टमॉर्टम होना बाकी है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, "कई कैदियों में कुपोषण के लक्षण भी देखने को मिले।" फूड पॉइजनिंग की आशंका भी जताई जा रही है। इसके लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।

अधिकारयों को टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें