Delhi CM Residence Renovation Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सरकारी आवास के रेनोवेशन मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने केस दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, CBI ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी निवास की मरम्मत के दौरान कथित वित्तीय अनियमिताओं की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच की अनुमति दी है। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने बंगले के रेनोवेशन से जुड़े दस्तावेज 3 अक्टूबर तक मांगे है।
