Get App

Delhi Election: दलित छात्रों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी AAP सरकार, चुनाव से पहले केजरीवाल ने स्कॉलरशिप स्कीम का किया ऐलान

Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल की ओर से इस योजना की घोषणा करने के बाद, इसे "बाबासाहेब आंबेडकर के प्रति भाजपा के अनादर का एक शक्तिशाली जवाब" बताया, भाजपा ने उन पर "राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक" बनने का आरोप लगाया, और आरोप लगाया कि यह योजना... "नई बोतल में पुरानी शराब" के अलावा कुछ नहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 22, 2024 पर 4:19 PM
Delhi Election: दलित छात्रों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी AAP सरकार, चुनाव से पहले केजरीवाल ने स्कॉलरशिप स्कीम का किया ऐलान
Delhi Election: दलित छात्रों की विदेश में पढ़ाई का खर्चा उठाएगी AAP सरकार

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को 'डॉ आंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति योजना' की घोषणा की, जिसमें टॉप इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन पाने वाले दिल्ली के दलित छात्रों की फीस के साथ-साथ यात्रा और रहने की लागत को भी कवर करने का वादा किया गया है। केजरीवाल की ओर से इस योजना की घोषणा करने के बाद, इसे "बाबासाहेब आंबेडकर के प्रति भाजपा के अनादर का एक शक्तिशाली जवाब" बताया, भाजपा ने उन पर "राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक" बनने का आरोप लगाया, और आरोप लगाया कि यह योजना... "नई बोतल में पुरानी शराब" के अलावा कुछ नहीं।

केजरीवाल ने मीडियाकर्मियों से कहा, “तीन दिन पहले, संसद में, केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान किया। उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह न केवल अपमानजनक थे, बल्कि जिस लहजे में उन्होंने बात की वह बेहद मजाक उड़ाने वाला था... इससे मुझे व्यक्तिगत रूप से बहुत दुख हुआ, क्योंकि मैं खुद को बाबासाहेब आंबेडकर का भक्त मानता हूं।"

राज्यसभा में 'भारत के संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' पर दो दिन की बहस का जवाब देते हुए, शाह ने मंगलवार को कहा, "अभी एक फैशन हो गया है - आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर...इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।"

केजरीवाल ने कहा कि आंबेडकर को सम्मानित करने के लिए वह एक अहम घोषणा कर रहे हैं, “बाबासाहेब के संघर्षों और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से प्रेरित होकर, मैं नहीं चाहता कि दलित समुदाय का कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रहे। इसलिए मैं आज 'डॉ. आंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति' की घोषणा कर रहा हूं।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें