Delhi Election Results 2025 News Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की। रविवार (9 फरवरी) को हुई इस मीटिंग में केजरीवाल ने विधायकों को निर्देश दिए कि उन्हें अपने क्षेत्र में लोगों की सेवा करने पर ध्यान देना है। वहीं, आतिशी ने बताया कि आम आदमी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि क्या बीजेपी दिल्लीवासियों को दिए वादे पूरे कर भी रही है या नहीं?