PM Modi Roadshow In Delhi: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक मेगा रोड शो कर रहे हैं। बीजेपी की इस मेगा रोड शो में पीएम मोदी के अलावा पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शामिल हैं। बता दें कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक सोमवार से शुरू हो रही है। बैठक शुरू होने से पहले पार्टी ने पटेल चौक से NDMC के कन्वेंशन सेंटर तक प्रधानमंत्री के लिए रोड शो का आयोजन किया है। रोड शो समाप्त होने के बाद पीएम मोदी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेंगे।