Delhi Political Crisis: क्या राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने वाला है? यह सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग करने वाली दिल्ली बीजेपी की अपील वाले पत्र को गृह मंत्रालय के समक्ष भेज दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सचिवालय का कहना है कि इसपर उचित ध्यान देने की जरूरत है। राष्ट्रपति सचिवालय ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के इस दावे को गृह सचिव के पास भेज दिया है कि दिल्ली संवैधानिक संकट का सामना कर रही है। 30 अगस्त को राजधानी में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली बीजेपी विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी।
