Get App

Delhi Politics: '800 करोड़ रुपए में AAP के 40 विधायक तोड़ने की हुई कोशिश', अरविंद केजरीवाल ने लगाए BJP पर गंभीर आरोप

Delhi Politics: मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरे डिप्टी मनीष सिसोदिया के घर पर गद्दे और दीवारों की भी CBI ने तलाशी ली, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 25, 2022 पर 2:04 PM
Delhi Politics: '800 करोड़ रुपए में AAP के 40 विधायक तोड़ने की हुई कोशिश', अरविंद केजरीवाल ने लगाए BJP पर गंभीर आरोप
AAP विधायकों की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ प्रार्थना करने के लिए राजघाट पहुंचे

Delhi Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर दिल्ली सरकार गिराने (Delhi Government) का गंभीर आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने बीजेपी की तरफ से 40 AAP विधायकों को पक्ष बदलने के लिए कथित तौर पर दिए गए 800 करोड़ रुपए के सोर्स पर सवाल उठाया है।

अपने घर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की बैठक के बाद, केजरीवाल अपने विधायकों के साथ बीजेपी का "ऑपरेशन लोटस" फेल होने के लिए प्रार्थना करने के लिए राजघाट पहुंचे।

मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मेरे डिप्टी मनीष सिसोदिया के घर पर गद्दे और दीवारों की भी CBI ने तलाशी ली, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला।"

उन्होंने आगे कहा, "CBI के छापे के एक दिन बाद, सिसोदिया को BJP ने मुख्यमंत्री पद की पेशकश की और केजरीवाल को धोखा देने के लिए उनसे संपर्क किया था। मैं भाग्यशाली हूं कि सिसोदिया को मुख्यमंत्री पद का लालच नहीं है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें