Debendra Pradhan Dies: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता देबेंद्र प्रधान का सोमवार (17 मार्च) को निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता प्रधान ने 1998 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री के रूप में काम किया। वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता हैं। देबेंद्र प्रधान का दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज चल रहा था, जहां उन्हें सीने में दर्द के कारण भर्ती कराया गया था।