Get App

'वंशवाद की राजनीति ने देश को किया खोखला', विधानसभा चुनाव में नेताओं के बच्चों को टिकट न मिलने की PM मोदी ने ली जिम्मेदारी

PM मोदी ने कहा कि यह संदेश लोगों तक जाने की जरूरत है कि परिवार और वंशवाद की राजनीति देश का कहीं भी नेतृत्व नहीं कर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2022 पर 3:25 PM
'वंशवाद की राजनीति ने देश को किया खोखला', विधानसभा चुनाव में नेताओं के बच्चों को टिकट न मिलने की PM मोदी ने ली जिम्मेदारी
विधानसभा चुनाव में नेताओं के बच्चों को टिकट न मिलने की PM मोदी ने ली जिम्मेदारी (FILE PHOTO)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में वंशवाद की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होगी और परिवार के नेतृत्व वाले राजनीतिक दलों को चुनौती मिलती रहेगी। Mint ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी नेताओं के बच्चों को टिकट नहीं देने की जिम्मेदारी लेते हैं।

ANI के अनुसार, प्रधानमंत्री ने बैठक में कहा था, "कई संसद सदस्य और पार्टी के नेता अपने बच्चों के लिए हाल ही में संपन्न चुनावों में टिकट मांग रहे थे और उनमें से कई को मना कर दिया गया था। जिन लोगों को अपने बच्चों के लिए टिकट नहीं मिला, उनकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है।"

सूत्रों का कहना है कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि जिन राज्यों में चुनाव हुए थे, वहां पार्टी नेताओं की तरफ से अपने बच्चों के लिए किए गए कई दावों के लिए टिकट से इनकार कर दिया गया था।

सूत्रों ने पीएम मोदी के हवाले से कहा, "यह संदेश लोगों तक जाने की जरूरत है कि परिवार और वंशवाद की राजनीति देश का कहीं भी नेतृत्व नहीं कर रही है।" प्रधानमंत्री ने यह बयान अंबेडकर भवन में हुई BJP की संसदीय दल की बैठक में दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें