प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसदीय दल की बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में वंशवाद की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं होगी और परिवार के नेतृत्व वाले राजनीतिक दलों को चुनौती मिलती रहेगी। Mint ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में पार्टी नेताओं के बच्चों को टिकट नहीं देने की जिम्मेदारी लेते हैं।