Get App

Eknath Shinde: कौन हैं एकनाथ शिंदे, जिनकी वजह से खतरे में है उद्धव सरकार? जानिए शिवसेना नेता के बारे में पूरी डिटेल

Eknath Shinde वर्ष 2004, 2009, 2014 तथा 2019 में लगातार 4 बार महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं। 2014 में जीत के बाद उन्हें शिवसेना विधायक दल का नेता चुना गया था। वह महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2022 पर 1:57 PM
Eknath Shinde: कौन हैं एकनाथ शिंदे, जिनकी वजह से खतरे में है उद्धव सरकार? जानिए शिवसेना नेता के बारे में पूरी डिटेल
सोमवार रात से ही करीब एक दर्जन शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सूरत के एक 5 सितारा होटल में ठहरे हुए हैं

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (MVA) को करारा झटका लगने के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर राजनीतिक संकट गहरा गया है। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कुछ अन्य विधायक गुजरात के सूरत शहर के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं।

उद्धव सरकार में शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) समेत करीब 11 विधायक श‍िवसेना के संपर्क में नहीं हैं। बताया जा रहा है क‍ि शिवसेना नेता शिंदे बागी विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में स्थित एक होटल में रुके हुए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शिंदे के साथ शिवसेना के करीब 25 विधायक हैं।

सूत्रों ने बताया कि शिवसेना नेतृत्व से नाराज कुछ विधायक सोमवार की रात सूरत पहुंचे। ये विधायक सूरत के ली मेरिडियन होटल में ठहरे हैं। एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के कुछ विधायक सूरत में मौजूद हैं। होटल के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें