भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजनीतिक दृष्टि से अहम उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत की ओर बढ़ रही है और तीन अन्य राज्यों के रुझानों में बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब में जबरदस्त जीत के साथ इतिहास रचती दिखाई दे रही है। AAP पंजाब में अपने जबरदस्त प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए नजर आ रही है।