Get App

500 रुपए में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट तक फ्री बिजली, तेलंगाना में दो चुनावी गारंटी पूरी करने जा रही कांग्रेस, प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि नौकरियों में जिन दो लाख खाली पदों को भरने का वादा किया गया था, उनमें से सरकार ने 25 हजार पदों को भर दिया है और सार्वजनिक कार्यक्रमों में नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो मार्च तक छह हजार से अधिक पद भरे जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 6:15 AM
500 रुपए में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट तक फ्री बिजली, तेलंगाना में दो चुनावी गारंटी पूरी करने जा रही कांग्रेस, प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद
तेलंगाना में दो चुनावी गारंटी पूरी करने जा रही कांग्रेस, प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद

तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार 27 फरवरी को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की सप्लाई और गरीबों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त (Free Electricity) देने की दो योजनाओं की शुरुआत करेगी। इस मौके पर खुद कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) भी मौजूद रहेंगी। रेड्डी ने राज्य में जारी ‘समक्का सरक्का यात्रा’ को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मान्यता देने की मांग नहीं मानने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और तेलंगाना के प्रति ‘‘भेदभाव और राज्य की उपेक्षा’’ करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री तेलंगाना के मुलुगु जिले के मेदाराम में आदिवासी उत्सव के दौरान देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। रेड्डी ने कहा, "छह चुनावी गारंटी (Poll Guarantee) में से हम 27 फरवरी की शाम को दो गारंटी शुरू करने जा रहे हैं।" उन्होंने कहा कि 500 ​​रुपये में एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति और सफेद राशन कार्ड धारकों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली की आपूर्ति 27 फरवरी से शुरू की जाएगी।

'सरकार पहले ही दो वादों को अमल में ला चुकी है'

उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही हैं।" मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही दो वादों को अमल में ला चुकी है, जिसमें सरकारी RTC बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा और गरीबों के लिए 10 लाख रुपए की हेल्थ स्कीम शामिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें