तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार 27 फरवरी को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की सप्लाई और गरीबों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त (Free Electricity) देने की दो योजनाओं की शुरुआत करेगी। इस मौके पर खुद कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) भी मौजूद रहेंगी। रेड्डी ने राज्य में जारी ‘समक्का सरक्का यात्रा’ को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मान्यता देने की मांग नहीं मानने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और तेलंगाना के प्रति ‘‘भेदभाव और राज्य की उपेक्षा’’ करने का आरोप लगाया।