Get App

Gujarat Elections 2022: अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर साउथ से भरा पर्चा, कांग्रेस और AAP पर बोले- गुजराती समझदार होते हैं, वे किसी के झांसे में नहीं आते

Gujarat Elections 2022: नामांकन भरने के बाद BJP नेता अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) कहा कि हम लोगों का प्यार जीतने की कोशिश करेंगे। बीजेपी सरकार गुजरात में विकास की राजनीति कर रही है

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 17, 2022 पर 4:19 PM
Gujarat Elections 2022: अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर साउथ से भरा पर्चा, कांग्रेस और AAP पर बोले- गुजराती समझदार होते हैं, वे किसी के झांसे में नहीं आते
Gujarat Elections 2022: अल्पेश ठाकोर ने गांधीनगर साउथ से भरा पर्चा

Gujarat Elections 2022: बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के लिए अपना नामांकन (Nomination) दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) मौजूद रहे। अल्पेश को BJP ने गांधीनगर दक्षिण (Gandhinagar South) से प्रत्याशी बनाया है। नामांकन भरने के बाद उन्होंने कहा कि हम लोगों का प्यार जीतने की कोशिश करेंगे। बीजेपी सरकार गुजरात में विकास की राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि BJP को एक बार फिर प्यार और समर्थन मिलेगा। कांग्रेस कोई चुनौती नहीं है। वे टुकड़े-टुकड़े हैं, जातिगत भावनाओं को हवा देकर ही राजनीति करना चाहते हैं।"

अल्पेश ठाकोर ने 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले OBC, SC, ST एकता मंच लॉन्च किया था। उम्मीद है ठाकोर आबादी वाली गांधीनगर दक्षिण बीजेपी के लिए सुरक्षित सीट है, जहां अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी एक उम्मीदवार खड़ा किया है।

ठाकोर का मानना ​​है कि "राजनीति का मतलब यह है कि जिन लोगों के लिए मैं मुद्दे उठा रहा था, उनका ध्यान रखा जाना चाहिए और बीजेपी ठीक यही कर रही है।" ठाकोर का चुनावी अभियान गांधीनगर जिले में काफी देखे जाने वाले मुकाबलों में से एक है। नमांकन भरने से पहले उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि बीजेपी पिछड़ी जातियों और वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए काम कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें