IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 का दूसरा मुकाबला आज 21 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप में दोनों टीमों के बीच ये दूसरा मुकाबला है। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वहीं इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी शनिवार को दुबई स्थित आईसीसी क्रिकेट अकादमी पहुंचे। जहां पर भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तानी टीम प्रैक्टिस कर रही थी।