Gujarat Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार (AAP Gujarat CM Face) के नाम की घोषणा कर दी है। गुजरात में इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट होंगे। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को सीएम चेहरे का ऐलान किया। पार्टी ने पंजाब की तर्ज पर गुजरात के लोगों से इसे लेकर राय मांगी थी कि गुजरात का मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। इस पर लोगों की राय के बाद अब नाम की घोषणा कर दी है। AAP के सीएम फेस के चेहरे की दौड़ में राज्य इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, राष्ट्रीय महासचिव इसुदान गढ़वी और महासचिव मनोज सोरठिया शामिल थे।