Get App

Haryana polls 2024: बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने की राहुल गांधी से मुलाकात, हरियाणा के चुनावी दंगल में उतरने की अटकलें

Haryana Assembly Elections 2024: मशहूर पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट ने बुधवार (4 सितंबर) को नई दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों स्टार पहलवानों को पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतार सकती है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 4:58 PM
Haryana polls 2024: बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने की राहुल गांधी से मुलाकात, हरियाणा के चुनावी दंगल में उतरने की अटकलें
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा के चुनावी दंगल में हाथ आजमाने की अटकलों के बीच स्टार पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने बुधवार (4 सितंबर) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। पुनिया और फोगाट को विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उतारे जाने को लेकर कांग्रेस ने अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है। हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार (3 सितंबर) को कहा था कि गुरुवार 5 सितंबर तक इस पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर फोगाट और पुनिया के साथ राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की। पार्टी फोटो के साथ लिखा, "नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी से विनेश फोगाट जी और बजरंग पुनिया जी ने मुलाकात की।"

बता दें बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट 2023 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने 90 में से 66 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है। हालांकि, नामों की घोषणा नहीं की गई है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में जारी होने वाली है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें