Get App

Himachal Pradesh Election Results: CM जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राज्य में BJP के 11 में से पांच मंत्री हारे

Himachal Pradesh Election Results: मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे। हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है। कुछ मुद्दे ऐसे थे, जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी। अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 08, 2022 पर 4:51 PM
Himachal Pradesh Election Results: CM जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, राज्य में BJP के 11 में से पांच मंत्री हारे
Himachal Pradesh Election Results: जय राम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Himachal Pradesh Election Results: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने गुरुवार को पहाड़ी राज्य में वोटों की गिनती पूरी होने से पहले ही हार मान ली है। जयराम ठाकुर राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को इस्तीफा सौंप (Resignation) दिया है। चुनाव आयोग (EC) के आंकड़ों से पता चलता है कि कांग्रेस 68 सीटों में से ज्यादातर पर आगे चल रही है। खबर लिखे जानें तक कांग्रेस 29 सीट जीत कर 10 सीटों पर आग चल रही थी और बीजेपी 16 सीटें जीत कर 10 पर आगे चल रही थी।

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे। हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है। कुछ मुद्दे ऐसे थे, जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी। अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा

इस्तीफा देने से पहले जयराम ठाकुर ने विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका पर कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों के बीच सबसे पुरानी पार्टी पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "उनके विधायक चुने गए हैं। अब उनकी रक्षा करना उनका काम है। बहुमत को संभालना उनका काम है।"

उन्होंने कहा, "हम लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। हमारा अंतिम लक्ष्य विकास है और ऐसा होना चाहिए।" उन्होंने कहा, "मैं इस बार भारी मतदान के लिए राज्य के लोगों को भी धन्यवाद देता हूं और राज्य के विकास के लिए समर्थन के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देता हूं। हर क्षेत्र में विकास हुआ।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें