समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक और करीबी रियल एस्टेट कंपनी ACE ग्रुप के मालिक अजय चौधरी (Ajay Chaudhary) के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आयकर विभाग दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा में रियल एस्टेट कंपनी एसीई ग्रुप और उसके प्रमोटर अजय चौधरी की संपत्तियों में सर्च कर रहा है।