Get App

INDIA गुट की खिसक रही एक-एक ईंट! अब शरद पवार बोले- नगर निगम चुनाव हम भी अकेले लड़ेंगे, उद्धव की सेना भी हुई अलग

शरद पवार ने यह भी कहा कि MVA घटकों के बीच एक बैठक होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि पार्टियों को अकेले निकाय चुनाव लड़ना चाहिए या गठबंधन में रहकर मिलकर लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों के बारे में 8-10 दिनों में बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा कि हम साथ मिलकर लड़ेंगे या अकेले। गठबंधन के भीतर हमारे बीच बातचीत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 6:32 PM
INDIA गुट की खिसक रही एक-एक ईंट! अब शरद पवार बोले- नगर निगम चुनाव हम भी अकेले लड़ेंगे, उद्धव की सेना भी हुई अलग
INDIA गुट की खिसक रही एक-एक ईंट! अब शरद पवार बोले- नगर निगम चुनाव हम भी अकेले लड़ेंगे

महा विकास अघाड़ी के सहयोगियों के बीच संभावित दरार की ओर इशारा करते हुए NCP (SP) सुप्रीमो शरद पवार ने मंगलवार को संकेत दिया कि उद्धव की सेना की तरह उनकी पार्टी भी आगामी मुंबई नगर निगम चुनाव अकेले लड़ेगी। पवार ने कहा कि INDIA ब्लॉक का गठन केवल राष्ट्रीय स्तर के चुनावों के लिए किया गया था और नगरपालिका या राज्य चुनाव एक साथ लड़ने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।

पवार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "जब इंडिया ब्लॉक का गठन हुआ था, तब चर्चा केवल राष्ट्रीय मुद्दों और चुनावों के बारे में थी। स्थानीय निकाय चुनावों या राज्य चुनावों के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई।"

हालांकि, पवार ने यह भी कहा कि MVA घटकों के बीच एक बैठक होगी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि पार्टियों को अकेले निकाय चुनाव लड़ना चाहिए या गठबंधन में रहकर मिलकर लड़ना चाहिए।

उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में आगामी नगर निगम चुनावों के बारे में 8-10 दिनों में बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा कि हम साथ मिलकर लड़ेंगे या अकेले। गठबंधन के भीतर हमारे बीच बातचीत है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें