Get App

J&K Election: चुनावी मोड में आई BJP, राम माधव, जी किशन रेड्डी बनाए गए जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रभारी

Jammu Kashmir Election: राम माधव ने 2014 से 2020 के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में काम किया। तब भी उन पर जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक मामलों को संभालने की जिम्मेदारी थी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 9:46 PM
J&K Election: चुनावी मोड में आई BJP, राम माधव, जी किशन रेड्डी बनाए गए जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रभारी
J&K Election: BJP ने राम माधव, जी किशन रेड्डी को बनाया जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रभारी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों के लिए राम माधव और जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया। माधव ने 2014 से 2020 के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में काम किया। तब भी उन पर जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक मामलों को संभालने की जिम्मेदारी थी। उन्हें असम और दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में भी अहम भूमिकाएं दी गईं।

सिकंदराबाद के सांसद और वर्तमान कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी भी चुनाव की योजना और तैयारी में राम माधव की मदद करेंगे।

2014 के बाद केंद्र शासित प्रदेश में होने वाला पहला और 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहला चुनाव होगा। 370 हटते ही तत्कालीन राज्य को मिला विशेष दर्जा खत्म हो गया था।

जम्मू कश्मीर में पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें