भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों के लिए राम माधव और जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया। माधव ने 2014 से 2020 के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में काम किया। तब भी उन पर जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक मामलों को संभालने की जिम्मेदारी थी। उन्हें असम और दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में भी अहम भूमिकाएं दी गईं।