जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए INDIA गुट के तहत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन का ऐलान कर दिया है। NC नेताओं का कहना है कि सीट शेयरिंग को लेकर भी सहमति बन गई है। इस बीच दोनों दलों के सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी सामने आ गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और NC 40-50 फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेंगी। मतलब ये 40 सीटों पर कांग्रेस, 50 सीटों पर फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने उम्मीदवार उतार सकती है। एक दिन पहले ही NC अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी।