Get App

JK Election: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी NC? दोनों पार्टियों के बीच तय हुआ ये सीट शेयरिंग का ये फॉर्मूला

Jammu Kashmir Election: उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पार्टी के सभी उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे। कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर उमर अब्दुल्ला ने कहा, "कुछ सीटों पर दोनों पार्टियां फंसी हुई हैं। हालांकि, गठबंधन को अंतिम रूप देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए आज फिर बैठक होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 7:23 PM
JK Election: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस से ज्यादा सीटों पर लड़ेगी NC? दोनों पार्टियों के बीच तय हुआ ये सीट शेयरिंग का ये फॉर्मूला
Jammu Kashmir Election: राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से की मुलाकात

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए INDIA गुट के तहत कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन का ऐलान कर दिया है। NC नेताओं का कहना है कि सीट शेयरिंग को लेकर भी सहमति बन गई है। इस बीच दोनों दलों के सीट बंटवारे का फॉर्मूला भी सामने आ गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और NC 40-50 फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेंगी। मतलब ये 40 सीटों पर कांग्रेस, 50 सीटों पर फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने उम्मीदवार उतार सकती है। एक दिन पहले ही NC अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की थी।

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि दोनों दल अपने कोटे से कुछ सीटें गठबंधन के दूसरे साथियों के लिए छोड़ सकते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को पुष्टि की कि ज्यादातर विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप दे दिया गया है और बाकी बची सीटों के लिए भी चर्चा चल रही है।

NC की एक उम्मीदवार ने भरा पर्चा

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) की नेता और पूर्व मंत्री सकीना इटू ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर की दमहाल हंजीपोरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें