नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल सीट से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने मंगलवारल को 32 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है, जिसमें गांदरबल विधानसभा सीट के लिए उमर अब्दुल्ला का नाम शामिल था। उन्होंने पहले कहा था कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अब उन्होंने अपने फैसले से यू-टर्न ले लिया है। अब्दुल्ला 2009 से 2014 तक गांदरबल के विधायत रहे, जब वह NC-कांग्रेस गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री थे।
