बिहार के सीतामढ़ी से जनता दल (यूनाइटेड) के नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने "मुस्लिम और यादव समुदाय" के मतदाताओं पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पक्ष में मतदान नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों समुदायों के लोगों को उनसे किसी मदद की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में ठाकुर को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि "NDA के अपने मतदाता" भी विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर चले गए।
