PM Modi in Jharkhand: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (2 अक्टूबर) को झारखंड में 83,700 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में हिंदुओं और आदिवासियों की जनसंख्या घट रही है। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार पर राज्य की पहचान, संस्कृति और विरासत की कीमत पर घुसपैठियों का समर्थन करके वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने JMM और कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के भूखे दोनों दल राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।