Get App

कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और उसके नेताओं ने मुझे 91 बार अलग-अलग गालियां दीं, चुनावी रैली में जमकर बरसे PM मोदी

कर्नाटक में 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद पहली बार प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि लोग उसकी गालियों का वोटों से जवाब देंगे और वे (कांग्रेस नेता) भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा। कर्नाटक में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जहरीले सांप से की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 29, 2023 पर 3:59 PM
कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और उसके नेताओं ने मुझे 91 बार अलग-अलग गालियां दीं, चुनावी रैली में जमकर बरसे PM मोदी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PHOTO-PTI)

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की ‘जहरीला सांप’ वाले बयान को लेकर पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस और उसके नेता अब तक 91 बार अलग-अलग तरह से उन्हें अपमानित कर चुके हैं। कांग्रेस पर कर्नाटक (Karnataka) में लिंगायत समुदाय का भी अपमान करने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि पार्टी ने बाबासाहेब आंबेडकर और वीर सावरकर को भी अपशब्द कहे हैं।

कर्नाटक में 29 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद पहली बार प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि लोग उसकी गालियों का वोटों से जवाब देंगे और वे (कांग्रेस नेता) भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा।

'एक बार फिर मुझे अपशब्द कहना शुरू कर दिया'

मोदी ने कहा, "कांग्रेस आम आदमी के बारे में बात करने वाले, उनके (कांग्रेस के) भ्रष्टाचार को सामने लाने वाले और स्वार्थ की उनकी राजनीति पर वार करने वाले हर व्यक्ति से नफरत करती है। ऐसे लोगों के खिलाफ कांग्रेस की नफरत गहरी होती जाती है। इस चुनाव में भी कांग्रेस ने एक बार फिर मुझे अपशब्द कहना शुरू कर दिया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें