कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तुलना ‘जहरीले सांप’ से किए जाने के जवाब में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को ‘विषकन्या’ करार दिया, जिसको लेकर मुख्य विपक्षी दल ने BJP पर तीखा प्रहार किया और यतनाल को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यतनाल की इस भद्दी टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह दावा भी किया कि कर्नाटक में हार सुनिश्चित नजर आने के कारण बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है।