Karnataka Election 2023: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को चुनावी घोषणापत्र जारी किया, जिसमें हिंदूवादी संगठन बजरंग दल और कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को नफरत फैलाने वाले संगठन बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया गया है। बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि सबसे पुरानी पार्टी को भगवान राम और हनुमान जी का नाम जपने वालों से समस्या है। बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को और मतगणना 13 मई को होगी।