MUDA Case: मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) साइट आवंटन मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार (6 नवंबर) को मैसुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिद्धारमैया पूछताछ के लिए जारी समन के जवाब में लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश हुए। सीएम ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) टी. जे. उदेश के नेतृत्व में एक टीम के सवालों का जवाब दिया। लोकायुक्त अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "पूछताछ करीब दो घंटे तक चली।"