Get App

MUDA Case: जमीन घोटाला मामले में सिद्धारमैया से पुलिस ने की 2 घंटे पूछताछ, सीएम बोले- सभी सवालों के जवाब दिए

MUDA Case: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर निजी वाहन से मैसूर के दीवान रोड स्थित लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे। इसके बाद सिद्धारमैया बुधवार सुबह 10.10 बजे से दोपहर 12.05 बजे तक करीब दो घंटे तक लोकायुक्त पुलिस अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठे रहे

Akhileshअपडेटेड Nov 06, 2024 पर 5:02 PM
MUDA Case: जमीन घोटाला मामले में सिद्धारमैया से पुलिस ने की 2 घंटे पूछताछ, सीएम बोले- सभी सवालों के जवाब दिए
MUDA Case: लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया से करीब दो घंटे तक पूछताछ की

MUDA Case: मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) साइट आवंटन मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार (6 नवंबर) को मैसुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिद्धारमैया पूछताछ के लिए जारी समन के जवाब में लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश हुए। सीएम ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) टी. जे. उदेश के नेतृत्व में एक टीम के सवालों का जवाब दिया। लोकायुक्त अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "पूछताछ करीब दो घंटे तक चली।"

लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज FIR में आरोपी संख्या एक के रूप में नामित मुख्यमंत्री एमयूडीए द्वारा उनकी पत्नी पार्वती बी. एम़ को 14 स्थलों का आवंटन किए जाने में अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने 25 अक्टूबर को उनकी पत्नी से पूछताछ की थी, जिन्हें आरोपी संख्या दो बनाया गया है।

सीएम विधानसभा उपचुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर निजी वाहन से मैसूर के दीवान रोड स्थित लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे। इसके बाद सिद्धारमैया बुधवार सुबह 10.10 बजे से दोपहर 12.05 बजे तक करीब दो घंटे तक लोकायुक्त पुलिस अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठे रहे।

सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, उनके साले मल्लिकार्जुन स्वामी और देवराजू (जिनसे स्वामी ने जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी) तथा अन्य का नाम मैसूर स्थित लोकायुक्त पुलिस द्वारा 27 सितंबर को दर्ज की गई FIR में दर्ज है। स्वामी और देवराजू पहले ही लोकायुक्त पुलिस के समक्ष पेश हो चुके हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें