Lok Sabha Elections 2024: टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब राजनीतिक पार्टियां भी खूब इस्तेमाल कर रही है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party -BJP) ने अब टेक्नोलॉजी का हाथ पकड़कर तेजी से विकसित होती दुनिया के साथ कदमताल कर रही है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए पूरी तरह से हाईटेक हो गई है। लोकसभा चुनाव को काफी कम समय रह गया है। इस बीच बीजेपी इस रण में अब Artificial Intelligence (AI) के जरिए जन-जन तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है। AI के जरिए पीएम मोदी के भाषण 8 भाषाओं में प्रसारित हो रहे हैं।
