Get App

Lok Sabha Elections: कांग्रेस की इस मांग पर बिगड़ीं दीदी! TMC ने बताया क्यों किया लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला

Lok Sabha Elections 2024: TMC ने पिछले चुनावों के नतीजों के आधार पर सीट बंटवारे का फैसला करने का एक फॉर्मूला दिया था और पार्टी ने कांग्रेस को जो पेशकश की थी, वो उसी मानदंड पर आधारित थी। TMC ने I.N.D.I.A. गुट से बाहर निकलने की घोषणा नहीं की है, लेकिन नेता ने कहा कि राज्य में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे की संभावना बहुत कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 5:42 PM
Lok Sabha Elections: कांग्रेस की इस मांग पर बिगड़ीं दीदी! TMC ने बताया क्यों किया लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला
Lok Sabha Elections: कांग्रेस की इस मांग पर बिगड़ीं दीदी! TMC ने बताया क्यों किया लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पार्टी अपने राज्य में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उनके इस ऐलान के बाद विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन की BJP को टक्कर देना का सपना अब टूटता दिखाई पड़ रहा है। इसमें सबसे बड़ा झटका कांग्रेस (Congress) को लगा है, क्योंकि उसके और TMC के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई। TMC सूत्रों ने बुधवार को दावा किया कि कांग्रेस ने बातचीत में देरी की और जमीनी हकीकत को स्वीकार किए बिना सीट बंटवारे पर अनुचित मांग की।

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) "बैक-चैनल" बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन किसी समझौते पर पहुंचने की शायद ही कोई उम्मीद बची है। ये कहते हुए कि TMC ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को दो लोकसभा सीट ऑफर की थी, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि वह तीसरी सीट पर चर्चा के लिए तैयार है, बशर्ते कांग्रेस मेघालय और असम में TMC को सीटें देने पर सहमत हो।

'जमीनी हकीकत को नहीं समझ रही कांग्रेस'

TMC नेता ने कांग्रेस पर सीट-बंटवारे की चर्चा में "अनुचित देरी" करने का आरोप लगाया और कहा कि पिछले दो हफ्तों में कोई बातचीत नहीं हुई है। नेता ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस बंगाल की जमीनी हकीकत को स्वीकार किए बिना सीटों की संख्या के मामले में गलत मांग कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें