Madhya Pradesh Assembly Elections: कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने सोमवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कई नेता कांग्रेस में शामिल होने के इच्छुक हैं, क्योंकि उन्हें प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 'हार' का एहसास हो गया है। सिंह ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वास है कि वह पिछले 18 वर्षों से मध्य प्रदेश में सत्ता में रही BJP सरकार और उसके मंत्रियों के पाप धो सकते हैं?
