Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक भी उम्मीदवार वाली अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले के अनुसूचित जनजाति (SC) आरक्षित अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सूची की घोषणा की है। बीजेपी ने इस सीट से मोनिका बट्टी को मैदान में उतारा है। वह हाल ही में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। इससे पहले BJP ने सोमवार को कुल 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित 7 लोकसभा सांसदों का नाम शामिल किया गया है।