Get App

MP Election 2023: क्या मध्य प्रदेश चुनाव में शिवराज सिंह चौहान को दरकिनार कर रही BJP? सीएम ने तोड़ी चुप्पी

MP Election 2023: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी किए जाने के बाद मंगलवार को दावा किया कि चुनाव से पहले ही नतीजे स्पष्ट हो गए हैं क्योंकि बीजेपी ने हार मान ली है। मुख्य विपक्षी दल के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी दावा किया कि मध्य प्रदेश में जिन लोगों ने 'चोरी-छिपे' सरकार बनाई, जनता उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है

Akhileshअपडेटेड Sep 26, 2023 पर 5:45 PM
MP Election 2023: क्या मध्य प्रदेश चुनाव में शिवराज सिंह चौहान को दरकिनार कर रही BJP? सीएम ने तोड़ी चुप्पी
MP Election 2023: दूसरी सूची में बीजेपी ने 7 लोकसभा सदस्यों को मैदान में उतारा है, जिनमें 3 केंद्रीय मंत्री शामिल हैं

Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक भी उम्मीदवार वाली अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने छिंदवाड़ा जिले के अनुसूचित जनजाति (SC) आरक्षित अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सूची की घोषणा की है। बीजेपी ने इस सीट से मोनिका बट्टी को मैदान में उतारा है। वह हाल ही में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं। इससे पहले BJP ने सोमवार को कुल 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें 3 केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित 7 लोकसभा सांसदों का नाम शामिल किया गया है।

सोमवार रात जारी की गई दूसरी सूची में बीजेपी ने सात लोकसभा सदस्यों को मैदान में उतारा है, जिनमें केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद सिंह पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं। बीजेपी ने पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी मैदान में उतारा है। इनके अलावा जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया है, उनमें राकेश सिंह, गणेश सिंह, रीति पाठक और उदय प्रताप सिंह शामिल हैं। ये सभी लोकसभा के सदस्य हैं। BJP ने अब तक मध्य प्रदेश की कुल 230 सीटों में से 79 पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जिसमें अगस्त में जारी 39 नामों की पहली सूची भी शामिल है।

खुद को दरकिनार किए जाने की खबरों पर शिवराज ने तोड़ी चुप्पी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें