Maha Kumbh Mela 2025 dates extended?: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार (15 फरवरी) को उत्तर प्रदेश सरकार की योगी आदित्यनाथ से प्रयागराज में आयोजित किए जा रहे महाकुंभ मेले की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया। यूपी के पूर्व सीएम यादव ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोग आंकड़ों में भी लगातार झूठ बोलते हैं।