बीजेपी नेतृत्व ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस पर दांव खेला है। इसके साथ ही उन अटकलों पर कुछ समय के लिए विराम लग गया है कि उन्हें अगला पार्टी प्रमुख बनने के लिए दिल्ली भेजा जा रहा है। हालांकि, फडणवीस को चुनाव से पहले अपनी पार्टी, महायुति गठबंधन और विपक्ष से मिलने वाली कई चुनौतियों का सामना करना होगा। फडणवीस मौजूदा BJP-शिवसेना-NCP सरकार में उप-मुख्यमंत्री हैं।