Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुआई वाला महायुति गठबंधन ऐतिहासिक जीत के करीब है। इस मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को एक बार फिर BJP के नारे 'एक हैं तो सेफ हैं' को दोहराया। फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, “एक हैं तो सेफ हैं। मोदी है तो मुमकिन है।”
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद दोपहर 1.30 बजे के तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी 126 सीटों पर आगे चल रही थी। वहीं एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना 57 सीट और अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी 38 सीटों पर आगे चल रही थी। खुद देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट विधानसभा से 19,000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन कर जीत की बधाई दी।
विधानसभा चुनाव के नतीजों ने फडणवीस को काफी राहत दी होगी क्योंकि इससे करीब 6 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का महाराष्ट्र में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। इस खराब प्रदर्शन के बाद फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश तक कर दी थी। हालांकि अब इस विधानसभा चुनाव में वह स्टार बनकर उभरे हैं।
बीजेपी की जीत पर देवेंद्र फडणवीस की मां ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए यह भी कहा कि उनका बेटा ही महाराष्ट्र का अगला CM बनेगा और इसमें कोई दोराय नहीं हैं। देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता फडणवीस ने कहा, "मेरा बेटा राज्य का इतना बड़ा नेता बन गया है। मुझे इसकी खुशी है। देंवेंद्र को उसकी कड़ी मेहनत का फल मिला है। वहीं 24 घंटे चुनाव की तैयारी में प्रचार में लगा रहता था। वह खाने का भी ध्यान नहीं रखता था।" वहीं महाराष्ट्र BJP के नेता प्रवीण दारकेकर ने भी कहा कि "देवेंद्र फडनवीस महाराष्ट्र के हमारे अगले मुख्यमंत्री होंगे।"