महाराष्ट्र में बहुकोणीय मुकाबले के लिए माहौल तैयार है, जहां बीजेपी की अगुवाई वाला महायुति गठबंधन रोजगार के मोर्चे पर डबल इंजन सरकार के असर का प्रचार-प्रसार करने में जुटा है। अहम मंत्रालयों और महाराष्ट्र इकोनॉमिक सर्वे डेटा की तुलनात्मक स्टडी से संकेत मिल रहे हैं कि महाराष्ट्र में रोजगार की स्थिति और इनकम लेवल में लगातार सुधार हो रहा है और यह पूरे भारत के औसत से ऊपर है।