महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के शिवसेना (Shiv Sena) धड़े को मिले पार्टी चिन्ह पर सिख समुदाय के नेताओं ने चिंता जताई है। सिख नेताओं ने कहा, शिंद धड़े को मिला चिन्ह- "दो तलवारें और एक ढाल", खालसा पंथ (Khalsa Panth) का धार्मिक प्रतीक था।