Get App

Maharashtra: शिवसेना के शिंदे गुट को मिले चुनाव चिन्ह पर सिख समुदाय ने उठाए सवाल, बताया- खालसा पंथ का धार्मिक प्रतीक

गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड, नांदेड़ के पूर्व सचिव रंजीतसिंह कामठेकर और एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग (EC) को पत्र लिखकर इस चुनाव चिह्न को अलॉट नहीं करने के लिए कहा है, क्योंकि इसका एक धार्मिक अर्थ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 1:01 PM
Maharashtra: शिवसेना के शिंदे गुट को मिले चुनाव चिन्ह पर सिख समुदाय ने उठाए सवाल, बताया- खालसा पंथ का धार्मिक प्रतीक
शिवसेना के शिंदे गुट को मिले चुनाव चिन्ह पर सिख समुदाय ने उठाए सवाल

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के शिवसेना (Shiv Sena) धड़े को मिले पार्टी चिन्ह पर सिख समुदाय के नेताओं ने चिंता जताई है। सिख नेताओं ने कहा, शिंद धड़े को मिला चिन्ह- "दो तलवारें और एक ढाल", खालसा पंथ (Khalsa Panth) का धार्मिक प्रतीक था।

गुरुद्वारा सचखंड बोर्ड, नांदेड़ के पूर्व सचिव रंजीतसिंह कामठेकर और एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग (EC) को पत्र लिखकर इस चुनाव चिह्न को अलॉट नहीं करने के लिए कहा है, क्योंकि इसका एक धार्मिक अर्थ है।

कामठेकर ने कहा कि अगर चुनाव आयोग उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करता है, तो वे कार्रवाई के लिए अदालत जा सकते हैं।

Hindustan Times ने उनके हवाले से कहा, "हमारे धार्मिक गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ के धार्मिक प्रतीक के रूप में तलवार और ढाल को स्थापित किया था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें