तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संबोधन से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने इशारों में कहा कि बीजेपी वाले ताकत हासिल करने के लिए गौमूत्र पीते हैं। इसी सिलसिले में टीएमसी सांसद ने कहा कि वो जब लोकसभा में बोलेंगी तो मुकाबले के लिए बीजेपी सांसद गौमूत्र पीकर आएं।