Get App

Mahua Moitra: संसद में बोलने के लिए तैयार महुआ मोइत्रा का BJP पर तंज, बोलीं- "गौमूत्र पीकर आना"

अपने लोकसभा भाषण से पहले मोइत्रा का ताजा ट्वीट केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर विपक्ष के हमले को तेज करने का संकेत देता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2022 पर 6:54 PM
Mahua Moitra: संसद में बोलने के लिए तैयार महुआ मोइत्रा का BJP पर तंज, बोलीं- "गौमूत्र पीकर आना"
Mahua Moitra ने कहा कि वह संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर आज बोलेंगी

तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने गुरुवार को लोकसभा में अपने संबोधन से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने इशारों में कहा कि बीजेपी वाले ताकत हासिल करने के लिए गौमूत्र पीते हैं। इसी सिलसिले में टीएमसी सांसद ने कहा कि वो जब लोकसभा में बोलेंगी तो मुकाबले के लिए बीजेपी सांसद गौमूत्र पीकर आएं।

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बोलने से पहले माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “मैं आज शाम को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने जा रही हूं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि बीजेपी की हेकलर टीम खुद को तैयार रख ले। गौमूत्र के शॉट्स भी पीकर आएं।”

अपने लोकसभा भाषण से पहले मोइत्रा का ताजा ट्वीट केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर विपक्ष के हमले को तेज करने का संकेत देता है। पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की सांसद ने संकेत दिया कि वह केंद्र सरकार पर हमले को मजबूत करेंगी, जो कल संसद सत्र के बाद से राहुल गांधी के हमलों का जवाब दे रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें