पश्चिम बंगाल में 31 साल की डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर बढ़ते तनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा, “याद रखें अगर बंगाल जला है, तो असम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, और दिल्ली भी जल जाएगी।” बनर्जी की चेतावनी पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रतिक्रिया दी, और उनके इस्तीफे की मांग तेज करते हुए कहा कि इस तरह की "राष्ट्र-विरोधी बयान संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति की आवाज नहीं हैं।"