Manipur unrest: मणिपुर के कोइरेंगेई के पास मंगलवार (17 दिसंबर) सुबह एक जिंदा मोर्टार बम मिलने से हड़कंप मच गया है। यह स्थान लुवांगशांगबाम से एक किलोमीटर की दूरी पर है, जो मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के निजी आवास के बेहद करीब है। न्यूज 18 के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सोमवार (16 दिसंबर) रात रॉकेट से चलने वाला बम दागा गया था, लेकिन वह फट नहीं पाया। मंगलवार सुबह 51 मिमी का मोर्टार बम बरामद हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सीएम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।