Get App

Manipur unrest: मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के घर के पास मिला जिंदा मोर्टार बम, सुरक्षा बढ़ाई गई

Manipur unrest: मणिपुर के कांगपोकपी जिले में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। एक बयान में कहा गया है कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 7.62 एमएम सेल्फ लोडिंग राइफल, 9 एमएम पिस्तौल, सिंगल बैरल बंदूक, डबल बैरल बंदूक, पोम्पी बंदूक, चार हथगोले, 4 स्टारडाइन विस्फोटक, चार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किए

Akhileshअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 11:22 AM
Manipur unrest: मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह के घर के पास मिला जिंदा मोर्टार बम, सुरक्षा बढ़ाई गई
Manipur unrest: मंगलवार जिंदा मोर्टार बम बरामद हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई

Manipur unrest: मणिपुर के कोइरेंगेई के पास मंगलवार (17 दिसंबर) सुबह एक जिंदा मोर्टार बम मिलने से हड़कंप मच गया है। यह स्थान लुवांगशांगबाम से एक किलोमीटर की दूरी पर है, जो मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के निजी आवास के बेहद करीब है। न्यूज 18 के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सोमवार (16 दिसंबर) रात रॉकेट से चलने वाला बम दागा गया था, लेकिन वह फट नहीं पाया। मंगलवार सुबह 51 मिमी का मोर्टार बम बरामद हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सीएम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अधिकारियों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिए हैं। जिंदा बम के सोर्स और मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के आवास के पास इसे रखने के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच चल रही है।

8 उग्रवादी गिरफ्तार

इस बीच, बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हाल में हुई हत्या के सिलसिले में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के आठ सदस्यों को मणिपुर के काकचिंग जिले से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों मजदूरों की हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए 14 दिसंबर को मणिपुर में तलाश अभियान शुरू किया गया था। प्रतिबंधित संगठन के एक सक्रिय सदस्य को सबसे पहले सोमवार को काकचिंग लामखाई इलाके से पकड़ा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें